देश चिंतन
भ्रस्ताचारी कब तक लगायंगे दाग हिंद के भाल में,
कब तक समायंगे बेगुनाह असमय काल के गाल में.
एक तरफ तो चीन हे एक तरफ नापकियाँ हें,
फस रहा हे देश फिर से दुश्मनों के जाल में.
कौन करेगा मुकाबला आब देश के आतंकियों से,
न प्रताप में वो तड़प रही न ख़म शिवा की चाल में.
गाय चराना बंसी बजाने का अब कुछ हे काम नहीं,
हाथो में अब चक्र उठाओ यदुनन्दन इस साल में.
सुधीर मौर्या 'सुधीर'
ग्राम & पोस्ट- गंज जलालाबाद
वाया पोस्ट- गंज मुरादाबाद
जिला - उन्नाव (उ.प.)
पिन- २४१५०२
सिच्छा- अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, बी.ऐ, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा.
कृतियाँ - 'आह'
No comments:
Post a Comment