Showing posts with label मुस्लिम कट्टरता. Show all posts
Showing posts with label मुस्लिम कट्टरता. Show all posts

Thursday, 14 May 2015

बलागर, बांग्लादेश और बर्बरता - सुधीर मौर्य

अनंत विजय दास यही है उस ब्लॉगर का नाम जिसे बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने जान से मार दिया।

तैंतीस वर्षीय अनंत विजय दास की सिलहट में १२ मई की सुबह उनके घर के पास गला  काट कर हत्या कर दी गई। नकाबपोश बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब  अनंत विजय दास घर से आफिस के लिए जा रहे थे। प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पीछे से चाकू से हमला किया।
पेशे से बैंकर दास 'मुक्ति मोन' वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखते थे। कभी इसी वेबसाइट से बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी ब्लॉगर अविजीत रॉय भी जुड़े थे। दास ने रॉय की एक किताब की प्रस्तावना भी लिखी थी। उनके करीबियों के मुताबिक वे कट्टरपंथियों की नास्तिक ब्लॉगरों की हिट लिस्ट में शामिल थे। हाल के महीनों में अपने लेखों के कारण उन्हें  कट्टरपंथियों से धमकियां भी मिली रही थी।
बांग्लादेश में ये तीसरे  ब्लागर की हत्या है।  इससे पहले अविजीत रॉय और  वशीकुर रहमान की भी हत्या हो चुकी है।

--सुधीर मौर्य