Sudheer Maurya 'Sudheer'
=====================
ओह ईश्वर !
क्या यही है
तेरा दस्तूर
की ईमान पे
चलने वालो को
तू
खून से लाल कर दे
की सत्य के
लिए लड़ने वालो को
तू
गहरी नींद
सुला दे
ओ ईश्वर !
याद रखना तू भी
ये रोती हुई
मासूम आँखे
यही सवाल
पूछेगी तुझसे
क़यामत के दिन
और उस दिन
तेरे पास जवाब न होगा
सो हे न्याय के
रखवाले
तू न्याय कर
इस रोती हुई
बिलखती हुई
लड़की से
जिसकी खुशिया
छीन ली हैं
अत्याचारियों ने
अभी समय हे
न्याय कर
और मिटा दे
नामोनिशान
उन अत्त्याचारियों का
सुधीर मौर्य 'सुधीर'
गंज जलालाबाद,उन्नाव
209869