Sunday 10 December 2023

एनिमल मूवी - समीक्षा

 एनिमल 



जिस तरह से एनिमल फिल्म के बारे सोशल साईट पर नकरात्मक बात चल रही हैं वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। इस मूवी से पहले बहुत सी फिल्मो में इससे ज्यादा हिंसा और अश्लीलता का प्रदर्शन हुआ है। इस फिल्म में जो भी इस संबंध में दृश्य हैं वो कहानी और फिल्म की मांग है। जिन्हे अश्लील दृश्य बताया जा रहा है वो उत्कृष्ट अभिनय और फिल्मांकन के चलते प्रेम दृश्य दिखाई देते हैं। 

रणवीर और तृप्ति के बीच के अंतरंग दृश्य भी अश्लील कम भावनाओ से भरे हुए ज्यादा लगते हैं। पूरी फिल्म अनिल कपूर और रणबीर के आस पास घूमती है। बॉबी देवल को बहुत कम दृश्य हासिल हुए है लेकिन वे फिर भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज़ करते हैं। 

फिल्म जिस उद्देश्य को लेकर बनी है उसका सन्देश देने में कामयाब हुई है। 

निर्माता, निर्देशक बधाई के पात्र है और हाँ रश्मिका अभी भी नेशनल क्रश बनी हुई हैं। 

--सुधीर  

1 comment: