मैने जब भी छत पे खड़े होकर
तेरे देश से आती हवाओ से
तेरा हाल पूछा...
उन्होंने मुझे बचपन में पड़ी
उस कहानी की याद दिला दी
जिसमे एक दानव ने
कैद कर रखा था
एक राजकुमारी को
ज़हर की अनगिनत सुइंया
चुभो कर...
जिसके
अर्धचेतन मन और
पूर्ण अवचेतन तन को
इंतज़ार था उसका
जो आकर उसके शरीर में बिंधी
सुइयां निकलकर
उसे आज़ाद करेगा
दानव की कैद से...
ऐ रिंकल !
उस कहानी में
राजकुमार था
पर यहाँ नहीं...
सो ऐ बहादुर लड़की
वो ज़हर भरी सुइयां
तुझे ही निकालनी होगी
अपने शरीर से...
यकीन कर
कहानी का अंत
सुखद होना तो तय है
हमारे सामने
उदाहरन है
कृष्ण की मित्र
द्रौपदी का
कृष्ण की मित्र होकर भी
दर दर भटकना पड़ा था उन्हें
पर अंत तो सुखद ही था न..
कभी वो हवा
जो आई हो मेरी दिशा से
वो बताय्गी
तेरा ये भाई, तेरा ये दोस्त
सलाम करता है
तेरी जात को...
आज 'अमृता प्रीतम' होती
तो वारिस शाह से
तेरे लिए दुआ मांगती...
तेरी आज़ादी के खातिर
अफसाने लिखती...
ऐ रिंकल !
में जगाना चाहता हु
सोय पड़े लोगो को
उनकी कलम को
जो स्याही से
वो इबारत तामीर करे
जिसके जलजले से
मीरपुर मेथलो की
वो इमारत भरभरा के
गिर पड़े
और उस इमारत से
तुन बहार निकले
अपने शरीर में
चुभी
आखरी सुई को
निकलते हुए
ऐ रिंकल !
पाकिस्तान की बहुदर लड़की रिंकल के लिए मेरी भेंट...
ReplyDeletePapistan (Pakistan)Murda abad
ReplyDeletedear friend accept the reality,, she did love merriage.. and for merrage with a muslim boy she converted to islam,, it was proved and she accepted it in the from of supreem sourt of pakistan, so she is happy with his husband and it was just a propoganda used for a religouse person who help them to converte the religion thats all.. regards keep saying truth,,,
ReplyDeleteI wish that Islam and Muslims will one day be wiped out from this world.This will be possible only if Non-Muslims fight against Islam and Muslims with sincerity, devotion, dedication and full zeal. Only then peace shall prevail in the world.
ReplyDeleteacchi kavita hai...sochti aur sochne par majboor karti, badhaai!
ReplyDelete