Monday, 30 April 2012
Sunday, 29 April 2012
Tuesday, 3 April 2012
रोजे अज़ल करेंगे...
जीने नहीं देते ये अलम हमको दयार के
जाते ही उसके रूठे हसे दिन बहार के
बेपर्दा हो गए वो निहा दर्द जिगर के
केसे छुपायं अफसुर्दा दहन बीमार के
काबा गए हम न कभी गए दिएर में
रोजे अज़ल करेंगे केसे रुख परवरदिगार के
हम गए जो अपनी जान से उनकी बला से ये
संग लिए रकीब फिरते वो मेरी मज़ार के
उनको मयस्सर ज़ीस्त के लुत्फो हयात सब
जेरे ज़मीं इश्क में 'सुधीर' दो जहाँ हार के
मेरे काव्य संग्रह 'लम्स' से
Sudheer Maurya
VPO-Ganj Jalalabad
Unnao-209869
09699787634
mauryasudheer@yahoo.in
Monday, 2 April 2012
वो हे वेवफा पर
किया बेवफा जो उसको रक़म हे
मेरे हाथ करता फिर वो कलम हे
किया मुझको रुसवा महफ़िल में एसे
वो हे बेवफा पर मेरा सनम हे
थकी आँख मेरी इंतज़ार में उसके
अटकती हे साँसे अब आखिरी दम हे
'सुधीर' न करना अब उल्फत तुम उनसे
वो सितमकश हाय बड़ा बेरहम हे
मेरे काव्य संग्रह 'लम्स' से
Sudheer Maurya 'sudheer'
VPO-Ganj Jalalabad
Disst- Unnao-209869
U.P.
09699787634
sudheermaurya1979@rediffmail.com
Subscribe to:
Posts (Atom)