Monday, 23 July 2012

कमला कुशवाहा - एक साहसी लड़की...



अपने गर्भ में पल रहे भूर्ण की हत्या न करके अविवाहित कमला ने जन्म दे कर निश्चय ही एक मिसाल कायम की है.भले ही कमला ने लड़के को जन्म प्रतिशोध की भावना से दिया हो पर उसके इस साहस की सरहाना करनी होगी..जो उसने एक बिनब्याही माँ बनकर दिया है.जबकि भारतीय समाज में कोई भी लड़की क्वांरी माँ नहीं बनना नहीं चाहती. यकीनन कोई लड़की मज़बूरी में ही कदम उठाती है. अगर पुलिस ने उसे न्याय दिलाया होता तो शायद उसे ऐसा न करना पड़ता.

कमला जनपद चित्रकूट बरगद निवासी अयोध्या प्रसाद की बेटी है. कमला ने १९ अक्तूबर को कोर्ट में मंत्री दद्दू प्रसाद और उनके पी.ऐ. पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.कमला के इस बयां को पुलिश ने पूरी तरह से झुठलाने का प्रयास किया था. उसे मेडिकल रिपोर्ट में गर्भवती भी नहीं बताया गया था. फिर  कमला को बेटा  केसे हो गया?  

अब ये साहसी लड़की अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए मंत्री दद्दू प्रसाद के डी.एन.ऐ   टेस्ट की मांग कर रही है .   

No comments:

Post a Comment