Tuesday, 26 April 2016

Dedicated to Veengas (Pakistani Journalist)


देख लड़की !
जो तूँ माथे पे बिंदी न सजाती
तो
'उस पार'
न जाने कितनी लड़कियां
सुहागन न बनती।

--सुधीर मौर्य 

O’ Girl !
If you hadn’t put bondi on your forhead;
So many girls on ‘other side’ would not have gotten Suhagan.
--Translate by Sunil Dixit

Friday, 15 April 2016

लानत खुदा की ऐसी खुदाई पे - सुधीर मौर्य

लानत खुदा की ऐसी खुदाई पे 
जहाँ उसके बनाये महापुरुष तकसीम किये जाते है 
लानत खुदा की ऐसी खुदाई पे 
जहाँ उसके पैगम्बर उसके नाम पे 
मासूमो का रक्त बहाते है 
लानत खुदा की ऐसी खुदाई पे 
जहाँ उसके नाम पे अत्याचार करके 
मज़हब की फसले उगाई जाती है 
लानत खुदा की ऐसी खुदाई पे 
जहाँ खुदा के जयनाद पे 
काफिरो के सर के मीनार तामीर किये जाते हैं 
लानत खुदा की ऐसी खुदाई पे 
जहाँ जेहाद के नाम पे बच्चों के चीथड़े उड़ाये जाते है 
लानत खुदा की ऐसी खुदाई पे। 
--सुधीर मौर्य 

Tuesday, 12 April 2016

हाँ तूँ साक्षी है - सुधीर मौर्य


लड़की
सलाम तेरे संघर्ष और जिजीविषा को
जो तूने जुर्म को कैद किया
आहनी सलाखों के पीछे अँधेरे कोने में
देख लड़की !
जो तूँ संघर्ष की मशाल रोशन करती
तो जाने कितनी
लड़कियों के होठों पे
कभी अपनी मुस्कान नहीं थिरकती।

--सुधीर