Thursday 18 October 2012

हुकुम उदूली




राजा बनते ही उसने फरमान जारी कर दिया जो जिस के घर में कीमती माल ओ असबाब है सब राजा के खजाने में जमा करवा दे. प्रजा को कीमती सामान रखने का भी हक नहीं है, उन्हें मिटटी के बर्तन तांत के कपडे में गुजरा करना चाहिय. क्योंकि सब कीमती सामान राजा और उसके बाद उसके दरबारियों का ही हक है.

प्रजा को घर पर भी फलदार पेड़ लगाने की मनाही थी. हाँ वो जंगली बेर,  शहतूत और मकुइया के पेड़ घर पर लगा सकते थे.

आज दोपहर को राजा की पुलिस मैकू को उसके घर से पकड़ के ले गई, राजा के सामने पेश करके जुर्म सुनाया, इसके घर में रेशम का धागा पाया गया. राजा चुंक पड़ा इतना बड़ा जुर्म. इसे कारागार में डाल दो इसने हुकुम उदूली की है.

कारागार में मैकू सोच रहा था उसने तो केवल घर में शहतूत का पेड़ लगाया था उस पर रेशम का धागा कोन डाल गया.    


सुधीर मौर्या 'सुधीर'
ग्राम और पोस्ट- गंज जलालाबाद
जनपद- उन्नाव
पिन- २०९८६९
फोन- ०९६९९७८७६३४ / ०९६१९४८३९६३


No comments:

Post a Comment