Pages

Wednesday, 13 July 2016

देखो मेरे प्यारे कश्मीर - सुधीर मौर्य


देखो मेरे प्यारे कश्मीर

बुरहान वानी से  दहशतगर्द

जब - जब तुझे लहूलुहान करेंगे

तब - तब तेरी रक्षा को

सेना के जवान मुस्तैद मिलेंगे

देखो मेरे प्यारे कश्मीर

तेरी प्यारी वादियों को

हरा भरा रखने के लिए

कभी मेजर सोमनाथ

तो कभी कर्नल रॉय 

अपना रुधिर बहाते रहेंगे


देखो मेरे प्यारे कश्मीर

तुम्हारी सेना खड़ी है हर कदम

तुम्हे आतंकियों से

बचाने के लिए।


--सुधीर मौर्य